जुनेजा अस्पताल द्वारा गुरुद्वारा श्री तीरगढ़ी साहिब में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

रिपब्लिक भारत न्यूज़ 06-07-2024

मैनकाइंड ग्रुप द्वारा संचालित जगदीश चंद जुनेजा चैरिटेबल अस्पताल नहान रोड सूरजपुर, पांवटा साहिब के द्वारा गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी श्री तीरगढ़ी साहिब के सहयोग से निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन गुरुद्वारा श्री तीरगढ़ी साहिब में किया गया।

इस शिविर में डॉक्टर संजीव सहगल, डॉक्टर राहुल शर्मा (लेप्रोस्कॉपीक एवं जनरल सर्जन), डॉक्टर राजेश कुमार तायल (हड्डी रोग विशेषज्ञ) , डॉक्टर रोमानी बंसल (बाल रोग विशेषज्ञ) , डॉक्टर एस.एन. सचान (जनरल फिजिशियन) , डॉक्टर आशिमा दंत रोग विशेषज्ञ एवं इनके अलावा पैरामेडिकल स्टाफ साक्षी कक्कड़, वंदना चौधरी, मनजीत कौर, कलीम राजा, नीरज,रामलाल शर्मा (पी आर ओ) , अंकुश, कमल,ने 262 रोगियों की जांच की जिसमें सामान्य रोग के 63 ,हड्डी रोग 52 , दंत रोग 32, आंखों की जांच 62, सर्जरी के 14 तथा बाल रोग के 39 बच्चों का परीक्षण किया और उन्हें निशुल्क दवाइयां दी गई।

अस्पताल प्रबंधन की तरफ से डॉ संजीव सहगल जी ने बताया कि जे.सी. जुनेजा मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल सूरजपुर में डिजिटल एक्स-रे अल्ट्रासाउंड, सीटी स्कैन, आईसीयू ,एनआईसीयू, ऑडियोमेट्री, ईसीजी, इको, डायलिसिस,एडवांस लैब, फिजियो थेरेपी और लोगों की सुविधा के लिए 24 घंटे आपातकालीन सुविधाएं एवं एंबुलेंस तथा ई. एस. आई. कार्ड धारक, हिम केयर एवं आयुष्मान कार्ड धारक को निशुल्क इलाज उपलब्ध है।

 

इस स्वास्थ्य शिविर में बाबा गीता सिंह एवं गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सदस्यों का विशेष सहयोग रहा शिविर में प्रधान ग्राम पंचायत गुरुवाला सिंगपुरा तथा अन्य सदस्य मौजूद रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *