रिपब्लिक भारत न्यूज़ 07-07-2024
विकासार्थ विधार्थी हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय इकाई द्वारा किया गया सफाई अभियान का आयोजन। विकासार्थ विद्यार्थी आयाम के इकाई संयोजक दीपक ठाकुर ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया की रविवार को हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के परिसर में सफाई अभियान का आयोजन किया गया । उन्होंने बताया की विकासार्थ विद्यार्थी विद्यार्थी परिषद का आयाम है ।
विकसार्थ विधार्थी पर्यावरण के क्षेत्र में कार्य करने वाला एक आयाम है जो 1990 से कार्य करता आ रहा है। इस आयाम के संचालन का उद्देश्य युवाओं को पर्यावरण के प्रति जागरूक करना और युवाओं में पर्यावरण के प्रति प्रेम भाव का विकास हो जैसे ध्येय को लेकर विकासार्थ विद्यार्थी आयाम का गठन किया गया था जो की समय समय पर पर्यावरण के क्षेत्र में अलग अलग प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन कर युवाओं को प्रेरित करता है, विकासार्थ विद्यार्थी आयाम की विश्वविद्यालय ईकाई द्वारा पेटरहॉफ में समर हिल में बरसात के समय हुई दुर्घटना उसके कारणो को पता करने और वैसी स्थिति से सुधार करने के लिए संगोष्ठी कर के सभी विशेषज्ञों के साथ मिल कर संगोष्ठी करवाई गई ।
ऐसे ही आज विकासार्थ विद्यार्थी इकाई ने राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस और अ. भा. वि. प. के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के कोने कोने में पहुंच कर सफाई अभियान चलाया । दीपक ने कहा की आने वाले समय में भी विकासार्थ विद्यार्थी ऐसे अनेक कार्यक्रमों का आयोजन करता रहेगा।