रिपब्लिक भारत न्यूज़ 12-02-2025
हिमाचल प्रदेश के सरकारी स्कूलों में जल्द छुट्टियों का शेड्यूल बदलने जा रहा है। शिक्षा विभाग ने सभी स्टेक-होल्डर से टेंटेटिव शेड्यूल पर आपत्ति एवं सुझाव मांगे थे। जिस पर शिक्षक संगठनों ने आपत्ति एवं सुझाव सौंप दिए हैं।
शिक्षक संगठनों को डीसी की पावर पर आपत्ति है,जो उन्होंने अपने सुझाव में लिख दिया है। अब शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर का इंतजार हो रहा है। रोहित ठाकुर के विदेश से लौटते ही इसे नोटिफाई कर दिया जाएगा।
सरकार फ्लेक्सिबल और फिक्स दो तरह की छुट्टियां तय करने जा रही है। फ्लेक्सिबल छुट्टियों की शक्तियां संबंधित जिलों के डीसी को देना चाहती है, ताकि मौसम और प्राकृतिक आपदा जैसी स्थिति में वे छुट्टियां तय कर सके। टेंटेटिव शेड्यूल के अनुसार, विंटर और समर क्लोजिंग स्कूलों में पहले की तरह 52-52 दिन की छुट्टियां रहेगी।
शिक्षा विभाग द्वारा अभी तय शेड्यूल के हिसाब से स्कूल खोले या बंद किए जाते हैं। वर्तमान में विंटर क्लोजिंग स्कूलों में अभी 42 दिन का विंटर ब्रेक है। 5 दिन की फेस्टिवल और 5 दिन का मानसून ब्रेक जुलाई के आखिरी सप्ताह में मिलता है। वहीं समर क्लोजिंग में भी पेपर के बाद 5 दिन की छुट्टी मिलती है। इसके बाद 42 दिन का समर वेकेशन और 5 दिन का फेस्टिवल ब्रेक मिलता है।