बी आर सी इंस्टीटयूट के विद्यार्थियों ने JEE MAINS में मचाया धमाल

रिपब्लिक भारत न्यूज़ 12-02-2025

11  फरवरी को NTA ने JEE MAINS के पहले सेसन का रिजल्ट घोषित किया जिसमें उत्तर भारत के जाने माने कोचिंग संस्थान बी.आर.सी. इंस्टीट्‌यूट ने हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी अपना परचम लहराया। बी. आर.सी. इंस्टीट्यूट के ॥ छात्र-छात्राओं ने यह परीक्षा अच्छे परसेन्टाइल से उत्तीण की।

जिसमें सारांश तोमर (98.36), युगांक (95-14), अराध्य अग्रवाल (95-08) अभिनव विष्ट (94), प्रांजल (93.56), रचित रमोल (92.90) वैभवी (90) व ओजशनी, विश्वराज, आदित्य, अमन ने अच्छे परसेन्टाइल से परीक्षा उत्तीण की ।

बी० आर सी, इंस्टीट्‌यूट के संमन्वयक पवन कुमार मंमगई जी ने अच्छे परिणाम के लिए विद्यार्थियों व उनके माता-पिता को बधाई दी दी है और विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की है। वी आर सी. इंस्टीट्यूट हर वर्ष JEEI NEETI NDA के सराहनीय परिणाम के लिए जाना जाता है।

विद्यार्थियों के बोर्ड परीक्षा समाप्त होने पर वी० आर० सी० में JEE / NEET के लिए Crash Course मार्च में शुरू किया ताकि विद्यार्थियों को बेहतर परिणाम के जा रहा है, लिए निखारा जा सके क्योंकि जब विद्यार्थी लगन व अनुशासन से प्रयास करता सफलता उसके कदम चुमती है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *