रिपब्लिक भारत न्यूज़ 12-02-2025
शिमला में हेयर ड्रेसर ने एक युवक के गले पर उस्तरे से जानलेवा हमला कर दिया। हमले के बाद युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे तुरंत आईजीएमसी शिमला लाया गया, जहां पर उसका उपचार चल रहा है। युवक की हालत नाजुक बनी हुई है। युवक बात करने की हालत में नहीं है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। हमले के बाद आरोपी फरार है।
जानकारी के मुताबिक शिमला के कैंथू क्षेत्र का अक्षय अपने दोस्त से मिलने ताराहाल गया था। इस दौरान हेयरड्रेसर अमन के साथ किसी बात को लेकर अक्षय से कहासुनी हो गई और अमन ने अक्षय के गले पर उस्तरे से जानलेवा हमला कर दिया। अक्षय की मां बिमला चौहान ने बताया कि कुछ देर बाद परिवार को सूचना मिली कि उनके बेटे की हालत गंभीर है। ऐसे में वे मौके पर पहुंचे और उन्होंने देखा कि अक्षय का गला बुरी तरह से लहूलुहान था। स्थानीय लोगों की मदद से उसे एम्बुलेंस में आईजीएमसी पहुंचाया गया।
परिजनों ने हमलावर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।मामला पुलिस स्टेशन बालूगंज शिमला में दर्ज कर लिया गया है। एएसआई राकेश कुमार जांच कर रहे हैं। पुलिस ने आईजीएमसी से एमएलसी रिपोर्ट प्राप्त की है, जिसमें तेजधार हथियार से हमला और गंभीर चोटों की पुष्टि हुई है। आरोपी अभी फरार है।