रिपब्लिक भारत न्यूज़ 16-02-2025
महाकुंभ के लिए नई दिल्ली से प्रयागराज जा रहे श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ने से अचानक नई दिल्ली रेलवे स्टेशन भगदड़ मच गई। इस भगदड़ में 18 लोगों की मौत हो गई। वहीं, कई लोग घायल हो गए।मृतकों में 14 महिलाएं और 3 बच्चे हैं। 25 से ज्यादा लोग घायल हैं।
इस घटना की जांच के लिए दो सदस्यीय समिति का गठन किया गया है। इसमें पीसीसीएम, उत्तर रेलवे नरसिंह देव और पीसीएससी उत्तर रेलवे पंकज गंगवार शामिल हैं। कमेटी का गठन कल नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ की जांच के लिए किया गया है। कमेटी ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के सभी वीडियो फुटेज सुरक्षित करने का आदेश दिया है। रेल मंत्रालय ने इसकी जानकारी दी है। एचएजी जांच शुरू हो गई है। रेल मंत्री अश्निनी वैष्णव ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात कर हादसे की जानकारी दी है।
हादसा प्लेटफॉर्म नंबर 13, 14 और 15 के बीच हुआ। महाकुंभ जाने के लिए स्टेशन पर शाम 4 बजे से भीड़ जुटने लगी थी।रात को करीब 8:30 बजे प्रयागराज जाने वाली 3 ट्रेनें लेट हो गईं, जिससे भीड़ बढ़ी। चश्मदीद के मुताबिक, गाड़ी का प्लेटफॉर्म 14 से 16 नंबर बदला गया। इससे भगदड़ मची।नई दिल्ली रेलवे स्टेशन की घटना के प्रभावित लोगों को मुआवजे का ऐलान हो चुका है और वितरित भी किया जा रहा है। इन में मृतकों के परिजनों को 10 लाख, गंभीर रूप से घायल लोगों को 2.5 लाख और मामूली रूप से घायल लोगों को 1.0 लाख का मुआवजा दिया जाएगा।