जम्मू-कश्मीर के रामबन में बादल फटने से भारी तबाही, 3 की मौत; कई घर क्षतिग्रस्त

रिपब्लिक भारत न्यूज़ 20-04-2025

जम्मू-कश्मीर के रामबन में बादल फटने से तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि 100 से ज्यादा लोगों को बचाया गया है।   बादल फटने और अचानक बाढ़ जैसी स्थिति के कारण रामबन जिले में हालात और खराब हो गए हैं। दो होटल, दुकानें और कुछ घरों को काफी नुकसान पहुंचा है। लैंड स्लाइडिंग के चलते राष्ट्रीय राजमार्ग कई जगहों पर बंद है। लगातार भारी बारिश से कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं।

अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि लगातार बारिश के कारण जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-44) पर नाशरी और बनिहाल के बीच करीब एक दर्जन जगहों पर भूस्खलन और मिट्टी धंस गई, जिसके कारण यातायात को रोकना पड़ा।

वहीं जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में बिजली गिरने से दो लोगों की मौत हो गई। शनिवार शाम रियासी जिले की अरनास तहसील के दुग्गा के पास चंटू गली में बादल फटा और इस दौरान आसमान से बिजली भी गिरी है।

 

इस घटना में अब्दुल रशीद( 60),  शहनाज बेगम(25) की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों रियासी के भोमग तहसील के लमसोरा गांव के निवासी थे। इस घटना में एक अन्य महिला गुलजार बेगम (55) घायल हो गई। वह भी लमसोरा गांव की रहने वाली है। अधिकारी ने बताया कि घायल महिला को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया।

बादल फटने के बाद बिजली गिरने से 40 बकरियां और भेड़ें भी मर गईं। बादल फटने के बाद पूरा इलाका जलमग्न हो गया। रियासी जिले में कई जगहों पर लैंड स्लाइडिंग भी हुई है। इसके चलते सड़कों पर लंबा वाहनों का लंबा जाम लग गया है। अधिकारियों ने बताया कि सीएम उमर अब्दुल्ला ने स्थिति का आकलन करने के लिए बाद एक बैठक बुलाई है। केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कीमती जिंदगियों को बचाने में त्वरित कार्रवाई के लिए डिप्टी कमिश्नर बसीर-उल-हक चौधरी के नेतृत्व वाले जिला प्रशासन की सराहना की।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *