रिपब्लिक भारत न्यूज़ 28-07-2024
जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में शनिवार को एक भीषण सड़क हादसा पेश आया है। यह हादसा सिमथान-कोकेरनाग रोड़ पर पेश आया। इस हादसे में एक गाड़ी के खाई में गिरने से एक ही परिवार के 8 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि घटना के समय यह परिवार किश्तवाड़ से मारवाह जा रहा था। इसी दौरान उनकी गाड़ि सिंथन टॉप के पास सड़क से फिसलकर नीचे गहरी खाई में जा गिरी।
मृतकों में एक पुलिसकर्मी, दो महिलाएं और 6 से 16 साल के पांच बच्चे शामिल हैं। हादसे के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।