200 फीट गहरी खाई में गिरी CRPF गाड़ी ,3 की मौत, 5 जवान गंभीर

रिपब्लिक भारत न्यूज़ 07-08-2025

जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले के बसंतगढ़ इलाके से एक दर्दनाक खबर सामने आयी है।  यहां सीआरपीएफ जवानों की बंकर गाड़ी अनियंत्रित हो 200 फीट गहरी खाई में जा गिरी है।  हादसे में 3 जवानों की मौत हो गई, जबकि 15 अन्य घायल हो गए। प्रशासन के मुताबिक, 5 जवानों की हालत गंभीर है।
सीआरपीएफ के अफसरों के अनुसार, ‘गाड़ी जवानों के एक दल को ले जा रही थी , जो सड़क से फिसलकर खड़ी ढलान से नीचे खाई में जा गिरा। 2 शव घटनास्थल से बरामद किए जा चुके हैं, जबकि कई घायल जवानों को गंभीर हालत में रेस्क्यू कर पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा के कार्यालय द्वारा घटना पर ट्वीट किया गया कि उधमपुर के पास एक दुर्घटना में सीआरपीएफ कर्मियों की मृत्यु से दुखी हूं। हम राष्ट्र के प्रति उनकी अनुकरणीय सेवा को कभी नहीं भूलेंगे। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं। वरिष्ठ अधिकारियों को सर्वोत्तम संभव देखभाल और सहायता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *