रिपब्लिक भारत न्यूज़ 14-06-2025
करियर अकैडमी के छात्रों ने हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी NEET की परीक्षा में बाजी मारी। करियर अकैडमी के 15 छात्रों ने NEET की परीक्षा को उत्तीर्ण किया है।
इस परीक्षा में करियर अकैडमी के मेडिकल के छात्र अभ्युदय बंसल ने 720 में से 586 अंक प्राप्त कर AIR 1425 रेंक हासिल कर करियर अकैडमी नाहन का नाम रोशन किया। इसके अतिरिक्त काजल ने 526 अंक प्राप्त कर AIR 10550, वंशिका 511 (AIR 15191), वैशाली 508 (AIR 21155), प्रांजल 478 (CR 2498), अभिनय 470 (CR 3084), जिज्ञासा 454 (CR 4463) बह अन्य छात्रों ने करियर अकैडमी का नाम रोशन किया है। इन सभी छात्रों को सम्भवतः कॉउंसनिंग के बाद MBBS के लिए कॉलेज मिल पाएंगे।
करियर अकैडमी के 15 चाची ने NEET की परीक्षा की उत्तीर्ण किया है। इस परीक्षा में करियर अकैडमी के मेडिकल के छात्र अभ्युदय बंसल ने 720 में से 586 अंक प्राप्त कर AIR 1425 रैंक हासिल कर करियर अकैडमी नाहन का नाम रोशन किया। इसके अतिरिक्त काजल ने 526 अंक प्राप्त कर AIR 10550, पंजिका 511 (AIR 15191), वैशाली 508 (AIR 21155). प्रांजल 478 (CR 2498), अभिनय 470 (CR 3084), जिज्ञासा 454 (CR 4463) बह अन्य छात्रों ने करियर अकैडमी का नाम रोशन किया है। इन सभी ग्रात्रों को सम्भवतः कॉउंसलिंग के बाद MHBS के लिए कॉलेज मिल पाएंगे।
ज्यादातर मेडिकार परीक्षा को उत्तीर्ण करने के लिए 1 या 2 वर्ग ड्राप करने पड़ते हैं पर करिवर अकैडमी में इन छात्रों ने बोर्ड में अच्छे पनिशत लेने के अलावा मेडिकल परीक्षा को उत्तीर्ण किया है। हर वर्ष बहुत सारे छात्र द्वाग करने के बाद चंडीगड, दिल्ली, कोटा में कोचिंग लेते हैं जिसमें प्रति वर्ष 4 से 5 लाख तक खर्च हो जाते हैं फिर भी उनके अंक करियर एकेडमी के छात्रों से ज्यादा नहीं आ पाए, जो कि कम फीस में कोचिंग ले रहे थे। करियर अकेडमी में कोचिंग लेने वाले छात्रों पर व्यक्तिगत रुप से ध्यान दिया जाता है। अगले वर्ष के लिए करियर एकेडमी ने कमर कस ली है और अपना ‘Dropper Batch’ शुरू कर क्लास रूम रही शुरू कर दी है।
इस अमगर पर करियर अकादमी के चेयरमैन एस एस राठी जी, समन्वयक श्रीमती मधुलिका राठी व वी मनोज राठी तथा विद्यालय की प्रधानाधार्य राजेश सोलंकी ने सभी छात्रों को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी तथा सभी छात्रों को अपना आशीर्वाद प्रदान किया। सभी छात्रों को भविष्य में आगे बढ़ने की प्रेरणा दी है।