रिपब्लिक भारत न्यूज़ 14-06-2025
माता पद्मावती कॉलेज ऑफ नर्सिंग, नाहन द्वारा आज दिनांक 14 जून 2025 को विश्व रक्तदान दिवस के उपलक्ष्य में एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर बी.एससी. नर्सिंग प्रथम वर्ष एवं जी.एन.एम. नर्सिंग प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों ने डॉ. वाई.एस. परमार अस्पताल, नाहन में एक नाट्य प्रस्तुति (स्किट) के माध्यम से रक्तदान और उसके लाभों के बारे में आम जनमानस को जागरूक किया।
विद्यार्थियों ने इस रंगारंग कार्यक्रम के माध्यम से रक्तदान से जुड़ी भ्रांतियों को तोड़ते हुए यह संदेश दिया कि रक्तदान महादान है और इससे अनेक जिंदगियाँ बचाई जा सकती हैं। इसके अतिरिक्त, स्लोगन प्रतियोगिता एवं पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और अपने रचनात्मक विचारों के माध्यम से सामाजिक संदेश प्रसारित किया।
इस कार्यक्रम में कॉलेज के चेयरमैन श्री अनिल जैन एवं प्राचार्या श्री रिजि गिवरगीज़ विशेष रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने विद्यार्थियों के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने की दिशा में एक प्रभावशाली कदम हैं। उन्होंने सभी प्रतिभागी विद्यार्थियों को उनके उत्साह, समर्पण और समाज के प्रति उनकी जागरूकता के लिए शुभकामनाएँ दीं।
यह आयोजन विद्यार्थियों के लिए न केवल एक शैक्षणिक अनुभव था, बल्कि एक सामाजिक जिम्मेदारी को निभाने का अवसर भी है