जय सिंह ठाकुर एंड संस की बल्दवा लाइम स्टोन माईन ने रचा इतिहास, 34वीं बार चुनी गई सर्वोत्तम ख़ान

रिपब्लिक भारत न्यूज़ 15-06-2025

भारतीय खान ब्यूरो के ख़ान महानियंत्रक पी एन शर्मा ने ख़ान मालिक मयंक ठाकुर, महाप्रबंधक राजेन्द्र तिवारी और ख़ान प्रबंधक अशोक छबड़ा दिया पुरस्कार।

सतौन(सिरमौर)। भारतीय खान ब्यूरो देहरादून क्षेत्र के तत्वधान में 34वां खान पर्यावरण एवं खनिज सरंक्षण सप्ताह का पुरस्कार सम्मान समारोह देहरादून में एक निजी होटल में मनाया गया। जिसमे मुख्यातिथि भारतीय खान ब्यूरो के ख़ान महानियंत्रक पी एन.शर्मा पधारे। दो लाख मैट्रिक टन से कम उत्पादन श्रेणी में जिला सिरमौर की जय सिंह ठाकुर एंड संस की बल्दवा लाइम स्टोन माइन और दो लाख मीट्रिक टन से अधिक उत्पादन में सोलन जिला की अल्ट्राटेक की बाघा ब्लग को सर्वोत्तम खान चुना गया।

भारतीय खान ब्यूरो देहरादून के अंतर्गत तीन राज्य हिमाचल ,उत्तराखण्ड और जम्मू -कश्मीर की 36 खानों के निरीक्षण के दौरान सर्वोत्तम खान को चुना गया है। इससे पेहले

भारतीय खान ब्यूरो देहरादून के तत्वाधान में मनाए गए 34 वें खान पर्यावरण एवं खनिज संरक्षण सप्ताह का पुरस्कार वितरण समारोह शुक्रवार को देहरादून में मनाया गया।


इससे पहले 16 दिसम्बर से 22 दिसम्बर तक खान पर्यावरण एवं खनिज सरंक्षण सप्ताह मनाया गया था। जिसमे निपुण खान अभियंता और प्रबन्धक की तीन टीमों ने हिमाचल ,उत्तराखण्ड और जम्मू कश्मीर की 36 खानों का निरीक्षण कर उनके कार्य का मूल्यांकन किया गया। मूल्य के आधार पर खानों को पुरस्कृत किया गया। खानों को अलग अलग श्रेणी में पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम के आयोजक सीसीआई रही।
इस दौरान मनीष कुमार मेहंदीरत्ता खान नियंत्रक, प्रदीप कुमार चन्द निदेशक वित्त सीसीआई, संजय बंगा प्रबन्ध निदेशक सीसीआई, राजेश कुमार दास उप नियंत्रक आईबीएम देहरादून नितिन कुमार सहायक भूवैज्ञानिक,मतिहुल इस्लाम सहायक नियंत्रक, मयंक ठाकुर, राजेन्द्र तिवारी, अशोक छाबडा, कुलदीप ठाकुर, अशोक ठाकुर, नरेंद्र ठाकुर, सुनील गोयल, जम्मू कश्मीर से रियाज़ अहमद, एमए खान, एम अशरफ शौकत अली शाह, मोहमद रफ़ीक़, परवेज अहमद

बॉक्स
भारतीय खान ब्यूरो के महानितंत्रक पीएन शर्मा ने अपने सम्बोधन में कहा कि जिस प्रकार हर व्यक्ति अपने जीवन मे रोजाना जीता है ठीक उसी प्रकार से हमे खान के साथ जीना है। खान के आस पास के वातावरण को संतुलित बनाएं रखना है। खनिज को सरंक्षण करने के लिए कम से कम खनिज को व्यर्थ करें। छोटी छोटी वस्तुओ को ध्यान में रखकर खनिज उत्पादन का कार्य करना है। खान नियंत्रक मनीष कुमार मेहंदीरत्ता ने कहा कि आईबीएम ने डिजिटल में नई ऊंचाइयों को छुआ है। ड्रोन सर्वे से लेकर एमटीएम तक हर चीज डिजिटिलाइजेशन की ओर अग्रसर है। भारत सरकार डिजिटल के लिए आईबीएम को पुरस्कृत भी कर रही है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *