विद्यार्थी परिषद के 77वें स्थापना दिवस पर श्री गुरुगोविंद सिंह राजकीय महाविद्यालय पांवटा साहिब इकाई द्वारा संगोष्ठी एवं रक्तदान शिविर का आयोजन: शिवानी चौहान

विद्यार्थी परिषद स्थापना दिवस पर पांवटा साहिब में 53 यूनिट रक्तदान:– शिवानी चौहान

रिपब्लिक भारत न्यूज़ 09-07-2025

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, पोंटा साहिब इकाई मंत्री शिवानी चौहान द्वारा बयान जारी करते हुए कहां कि आज परिषद के 77वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में संगोष्ठी एवं रक्तदान शिविर का सफल आयोजन किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. विश्वजीत बंसल, विशिष्ट अतिथि प्रदेश मंत्री श्रीमती नैंसी अटल एवं कार्यक्रम अध्यक्ष श्री मुकेश ठाकुर विशेष रूप से उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के दौरान प्रदेश मंत्री नैंसी अटल जी ने अपने संबोधन में कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद न केवल एक छात्र संगठन है, बल्कि यह राष्ट्र निर्माण का एक सशक्त माध्यम है। उन्होंने कहा कि परिषद विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है जो छात्र हित, सामाजिक चेतना एवं राष्ट्र सेवा के मूल्यों के साथ कार्य करता है। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे संगठन के साथ जुड़कर सामाजिक जिम्मेदारी निभाएं और राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाएं।

इस अवसर पर आयोजित रक्तदान शिविर में पोंटा साहिब महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। कुल 53 यूनिट रक्त एकत्र किया गया, जो क्षेत्रीय अस्पतालों और ज़रूरतमंदों के लिए जीवनदायिनी साबित होगा। शिविर में स्थानीय चिकित्सकों की टीम ने पूरी निष्ठा से सेवाएं प्रदान कीं।

कार्यक्रम का संचालन इकाई मंत्री द्वारा किया गया एवं अंत में सभी प्रतिभागियों, अतिथियों व सहयोगी संस्थाओं का आभार प्रकट किया गया। इस आयोजन ने न केवल संगठन की सक्रियता का परिचय दिया, बल्कि समाज सेवा की दिशा में एक प्रेरणादायक संदेश भी दिया।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *