रिपब्लिक भारत न्यूज़ 09-07-2025
नाहन के जाने माने बी०आर० इंस्टीट्यूट ने जेईई मेन्स, नीट परीक्षा परिणाम के बाद NIFTEE-2025 में भी अपना परचम लहराया ।
बी०आर०सी० इंस्टीट्यूट की छात्रा गौरांशी चौहान ने NIFTEE मे AIR-16 लेकर बी० आए सी. इंस्टीट्यूट का नाम रोशन किया । गौरांशी चौहान ने इसका श्रेय बी० आर० सी० इंस्टीट्यूट एवं अपेन माता-पिता को दिया।
बी०आर०सी० इंस्टीट्यूट के समन्वयक पवन कुमार ममगई जी ने छात्रा के माता पिता को बधाई दी एवं उज्जवल भविष्य की कामना की।
बी० आर० सी० इंस्टीट्यूट से हर साल जेईई व नोट में सैकड़ो बच्चे सफल होते है तथा अपना भविष्य सवाँरते है बी०आ० सी० इंस्टीट्यूट में जेईई, नीट व एनडी०ए० के लिए DROPPER BATCH शुरु हो चुका है।