पाक-आई.एस.आई. समर्थित बी.के.आई. की आतंकी साजिश को नाकाम किया गया — गुरदासपुर से दो ए के -47 राइफलें, दो ग्रेनेड बरामद : डीजीपी गौरव यादव

रिपब्लिक भारत न्यूज़ 09-07-2025

कुमार सोनी, अमृतसर

मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के निर्देशों के तहत पंजाब को एक सुरक्षित राज्य बनाने के लिए चल रही मुहिम के अंतर्गत पंजाब पुलिस की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स ने एक बड़ी कामयाबी हासिल की है। पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आई.एस.आई. द्वारा समर्थित और पाकिस्तान स्थित बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बी के आई) के संचालक हरविंदर रिंदा द्वारा रची गई बड़ी आतंकी साजिश को विफल करते हुए पुलिस ने गुरदासपुर के जंगली क्षेत्र से आतंकवादियों के लिए भेजे गए हथियारों का बड़ा जखीरा बरामद किया है। यह जानकारी बुधवार को पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) पंजाब श्री गौरव यादव ने दी।

बरामद किए गए आतंकवादी हार्डवेयर में दो ए के-47 राइफलें, 16 जिंदा कारतूस, दो मैगज़ीन और दो पी-86 हैंड ग्रेनेड शामिल हैं। डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि यह खेप पाकिस्तानी एजेंसियों और हरविंदर रिंदा द्वारा एक सुनियोजित साजिश के तहत भारत भेजी गई थी, ताकि पंजाब के विभिन्न स्थानों पर आतंकी गतिविधियाँ अंजाम दी जा सकें और राज्य की शांति व्यवस्था को भंग किया जा सके।

डीजीपी ने कहा कि खुफिया जानकारी के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए ए जी टी एफ की टीमों ने अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक ए जी टी एफ प्रमोद बान की निगरानी में, गुरदासपुर के जंगली इलाके से खेप को आतंकियों तक पहुँचने से पहले ही सफलतापूर्वक जब्त कर लिया। उन्होंने यह भी बताया कि इस खेप को प्राप्त करने वाले व्यक्तियों की पहचान के लिए आगे की जांच जारी है।

 

एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स के उप महानिरीक्षक गुरमीत चौहान ने कहा कि जांच में यह भी खुलासा हुआ है कि इस पाक-आई.एस.आई. समर्थित नेटवर्क में विदेशों में सक्रिय आतंकवादियों की भी संलिप्तता है। उन्होंने यह भी संकेत दिया कि आने वाले दिनों में और हथियारों की खेप बरामद हो सकती है। डीआईजी ने बताया कि इस संबंध में गुरदासपुर के थाना पुराना शाला में विस्फोटक अधिनियम और शस्त्र अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *