रिपब्लिक भारत न्यूज़ 09-07-2025
अमृतसर, ( कुमार सोनी )
पंजाब भाजपा के प्रवक्ता प्रो. सरचंद सिंह ख्याला ने केंद्र सरकार से अपील की है कि गुरु तेग बहादुर साहिब जी के 350वें शहीदी दिवस को राष्ट्रीय शहीदी दिवस के रूप में मनाया जाए और दिल्ली के ‘इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे’ का नाम बदलकर ‘श्री गुरु तेग बहादुर हिंद दी चादर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा’ रखा जाए।
उन्होंने कहा कि भारतवासी गुरु तेग बहादुर जी के बलिदान का कर्ज़ कभी नहीं चुका सकते, जिन्होंने हिंदू धर्म, धार्मिक स्वतंत्रता, सांझी संस्कृति और मानवीय मूल्यों की रक्षा के लिए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए। यह सिर्फ सिख समुदाय नहीं, बल्कि पूरे भारत के लिए गर्व और प्रेरणा का विषय है।
प्रो. ख्याला ने कहा कि सम्पूर्ण सिख समाज और नानक नाम लेवा संगत 25 नवंबर को आने वाले गुरु तेग बहादुर साहिब जी के 350 वें शहीदी पर्व को भव्य रूप में मनाने की तैयारियों में जुटी हुई है। यदि हम वास्तव में उनकी शहादत को नमन करना चाहते हैं, तो इस वर्ष शहीदी दिवस के अवसर पर केंद्र सरकार को यह ऐतिहासिक निर्णय लेना चाहिए।