नगर परिषद पांवटा साहिब की मैराथन बैठक विधायक सुखराम चौधरी की उपस्थिति में सम्पन; इन मुद्दों पर लिए कड़े निर्णय

रिपब्लिक भारत न्यूज़ 23-07-2024

नगर परिषद पांवटा साहिब की मैराथन बैठक बुधवार को नप की अध्यक्षा निर्मल कौर की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस बैठक में विधायक विशेष तौर पर विधायक सुखराम चौधरी और कार्यकारी अधिकारी के तौर पर एसडीएम जीएस चीमा मौजूद रहे। बैठक के दौरान नगर के हित में कड़े फैसले लिए गए।

बैठक के दौरान शहर में जल भराव की समस्या के समाधान के लिए विशेष योजना पर चर्चा की गई। इस दौरान यह निर्णय लिया गया कि जिन इलाकों में अत्यधिक जल भराव होता है वहां नालों पर अतिरिक्त सोकपीट बनाया जाए और इस योजना पर तत्काल प्रभाव से काम किया जाएगा।

बैठक में हाउस टैक्स की सुस्त रिकवरी पर भी चिंता व्यक्त की गई। इस बारे में यह निर्णय लिया गया कि जो टैक्सदाता एक मुश्त टैक्स जमा कराएगा उसको नगर परिषद की तरफ से 30 फीसदी तक छूट प्रदान की जाएगी।

गर परिषद की सफाई व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए कड़ा फैसला लिया गया है। चर्चा के बाद सर्वसम्मति से यह फैसला लिया गया कि सार्वजनिक स्थानों पर कूड़ा फेंकने वाले को किसी कीमत पर नहीं बख्शा जाएगा।

इसके लिए पार्षदों को सक्रिय सहयोग अदा करना होगा और कूड़ा फेंकने वाले का भारी भरकम चालान किया जाएगा। जो की दूसरी बार में डबल राशि का होगा।

बैठक के दौरान यह निर्णय भी लिया गया कि शहर के बाजारों में अनाधिकृत रूप से चल रही रेडी फड़ी और अस्थाई दुकानों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाते हुए उन्हें हटाया जाएगा।

इस मौके पर पांवटा साहिब के वाल्मीकि बस्ती से गुजरने वाले नाले की समस्या के समाधान के लिए यह अहम निर्णय लिया गया कि नगर परिषद भूमि मालिकों के साथ बैठक कर समस्या का समाधान करेगी। ताकि यहां आसपास के लोगों को इस समस्या से निजात मिल सके।

इस दौरान वार्ड नंबर 8 में गुरुद्वारा पांवटा साहिब के समक्ष सड़क निर्माण का टेंडर तत्काल प्रभाव से अवार्ड करने का निर्णय लिया गया।

इस मौके पर ओम प्रकाश कटारिया उपाध्यक्ष, दीपक कुमार पार्षद वार्ड न0-2, राज रानी पार्षद वार्ड न0-3, दीपा शर्मा पार्षद वार्ड न0-4, अंजना भन्डारी पार्षद वार्ड न0-5, रविन्द्र पांल सिंह पार्षद वार्ड न0-6, रोहताा नागिया पार्षद वार्ड न0-8, मधुकर डोगरी पार्षद वार्ड न0-10, राजेन्द्र सिंह पार्षद वार्ड न0-11, ममता सैनी पार्षद वार्ड न0-12, सीमा देवी वार्ड न0-13, असगर अली मनोनीत पार्षद, चन्द्र मोहन शर्मा मनानीत पाषर्द, तलविन्द्रर सिंह मनोनीत पार्षद, महेश खुराना मनोनीत पार्षद के इलावा नगर परिषद के अधिकारियों में बारुराम शर्मा, मुकेश कुमार, ललित कुमार, कमलेश, सुरजन सिंह, सुशील कुमार, विनोद कुमार आदि उपस्थित थे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *