भारत-पाक सीमा क्षेत्र के गांव रंगड़ में ड्रग तस्कर जोबनप्रीत सिंह की संपत्ति पर चला बुलडोजर

रिपब्लिक भारत न्यूज़ 01-11-2025

अमृतसर, नशे के खिलाफ जंग के तहत जिला प्रशासन ने भारत-पाक सीमा क्षेत्र के गांव रंगड़ में नशा तस्कर जोबनप्रीत सिंह उर्फ ​​जोबन पुत्र बलदेव सिंह की संपत्ति पर बुलडोजर चलाकर साफ कर दिया कि नशा तस्करों के खिलाफ कोई नरमी नहीं बरती जाएगी।

यह जानकारी देहाती पुलिस प्रमुख मनिंदर सिंह ने बताया कि उक्त तस्कर के खिलाफ विभिन्न थानों में एनडीपीएस और आर्म्स एक्ट के तहत तीन मामले दर्ज हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने नशा तस्करों को कड़ा संदेश दिया है कि या तो वे यह तस्करी छोड़ दें या फिर पंजाब छोड़ दें। उन्होंने कहा कि उक्त नशा तस्कर ने पंजाब सरकार की संपत्ति पर अतिक्रमण करके निर्माण किया था और इसी के जवाब में आज गांव रंगड़ में उक्त नशा तस्कर की संपत्ति पर बुलडोजर चलाया गया।

उन्होंने कहा कि पंजाब पुलिस नशा तस्करों के खिलाफ व्यापक अभियान चला रही है, जिसमें सीमा पार से तस्करी के अलावा छोटे स्तर पर नशे की खरीद-फरोख्त के खिलाफ भी कार्रवाई शुरू की गई है। उन्होंने कहा कि लगातार बड़ी बरामदगी हो रही है डीजीपी गौरव यादव का स्पष्ट संदेश है कि इस गंभीर मुद्दे पर किसी भी नशा तस्कर के साथ कोई नरमी नहीं बरती जाएगी और जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने नशा तस्करों को फटकार लगाते हुए कहा कि वे हमारी युवा पीढ़ी को बर्बाद करने से बाज आएं।

कुमार सोनी

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *