रिपब्लिक भारत न्यूज़ 29-07-2024
जिला स्तरीय बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति की त्रैमासिक बैठक उपायुक्त सिरमौर सुमित खिम्टा की अध्यक्षता में आज सोमवार को नाहन में संपन्न हुई।
इस बैठक में उपायुक्त ने मिशन वात्सल्य व मुख्यमंत्री सुखाश्रय योजना की समीक्षा की। इसके अलावा बैठक में सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना मुख्यमंत्री सुरक्षित बचपन योजना की पहली व परिचयात्मक बैठक भी की गई।
उपायुक्त ने बताया कि आज की बैठक में मिशन वात्सल्य के अंतर्गत जिला बाल संरक्षण इकाई, बाल कल्याण समिति व चाइल्ड हेल्प लाइन सिरमौर के कार्यों की समीक्षा की गई।
मिशन वात्सल्य के अंतर्गत उपायुक्त को अवगत करवाया गया कि इसमें दो तरह की संस्थागत व गैर संस्थागत सेवाएं प्रदान की जाती है।
इस पर उपायुक्त द्वारा आदेश दिये गए कि यदि कोई भी अनाथ बच्चा बाल गृह जाने के लिए पात्र हो तो उसे तुरंत बाल गृह में भेजा जाना चाहिए।
उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि स्पांसरशिप योजना के अंतर्गत जल्द से जल्द नए बच्चों की सामाजिक जांच पूर्ण कर ली जाए व जल्द उनकी औपचारिकताएं पूर्ण कर उन्हें लाभान्वित किया जाए।
उपायुक्त सुमित खिमटा ने मुख्यमंत्री सुरक्षित बच्चपन योजना के अंतर्गत आदेश देते हुए इसकी सभी औपचारिकताएं पूर्ण कर जल्द इसकी एक बैठक करने के लिए कहा व पोक्सो योजना की जानकारी प्रदान करने के लिए जिला खण्ड व ग्राम स्तर पर जागरूकता शिविरों का आयोजन करने के निर्देश दिए ताकि बच्चों व अभिभावकों को पोक्सो अधिनियम की जानकारी मिल सके।