रिपब्लिक भारत न्यूज़ 03-01-2025
अमृतसर, कुमार सोनी अमृतसर पुलिस ने सीमा पार से चलाए जा रहे नशे में हथियारों की तस्करी का पर्दाफाश करते हुए 12 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से 2.19 किलोग्राम हेरोइन, 2.60 लाख रुपए की ड्रग मनी, 3 अति आधुनिक पिस्तौल जिनमें 2 आटोमेटिक पिस्तौल हैं व एक फार्चून कार को बरामद करने में सफलता हासिल की है।
डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि आरोपी मंजीत उर्फ भोला जो कि गिरोह का सरगना हैं पाकिस्तन स्थित तस्करो व हेंडलरो के सीधे संपर्क में है वह सीमा पार से नशो व हथियारों की खेप प्राप्त कर रहा था। उन्होंने कहा हिंद पाक सीमा से सटे रमदस व अजनाला सेक्टरों के क्षेत्रों में ड्रोन द्वारा खेप फेंकी जाती थी।
पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया की जांच में यह भी पता चला है कि आरोपी मनजीत उर्फ भोला गिरफ्तार की गई महिला बबली जो की एक आंगनवाड़ी वर्कर है के घर में सीमा पार से आई ख़ेपो को छुपाने के लिए प्रयोग कर रहा था इन खेपो को आगे बांटने के लिए वह अपने साथियों की सहायता लेता था पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश करने के लिए आगे जांच जारी है आने वाले दिनों में और भी गिरफ्तारियां व बरामदगी होने की संभावना है। इ
स सम्बन्धी पुलिस ने छहरटा पुलिस स्टेशन में केस दर्ज करके आगे जांच शुरू कर दी है।