रिपब्लिक भारत न्यूज़ 15-01-2025
पत्रकार जशन टंडन व उनके सुपुत्र पर लगभग 8 से 10 गुंडों ने हमला करके गंभीर रूप से घायल कर दिया। जशन के सिर व हाथ पर चोटे आई। हाउसिंग कालोनी के रहने वाले पत्रकार जशन ने बताया कि उनके घर के पास के पार्क में कुछ नशेड़ी नशा करके लोगों को परेशान करते थे। उन्होंने इस संबंध में कई बार समाचार प्रकाशित किए। उसी की रंजिश रखते नशेड़ियों ने उन पर व उनके बेटे पर लोहे की रॉड, बेसबॉल हाथ में डाल रखे लोहे के कड़े से जानलेवा हमला कर दिया ।
उन्होंने बताया कि अगर समय पर मुहल्ले के लोग उनको बचाने नहीं आते तो उनकी जान भी जा सकती थी। पुलिस ने कारवाई करते हुए हमलावरों को पकड़ने के लिए छापेमारी शुरू कर दी है। जशन ने कहा अगर मीडिया कर्मी ही सुरक्षित नहीं तो आम नागरिक का क्या हाल होगा। गौरतलब है की जशन टंडन पर लगभग 4 महीने पहले भी जानलेवा हमला हो चुका है।
अमृतसर शहर में कानून व्यवस्था की स्थिति दयनीय हो गई है आसामाजिक तत्व दन दना रहे हैं। आम व शरीफ नागरिक का रहना मुश्किल हो गया है। ऐसा लगता है गुंडों का राज चल रहा है। अमृतसर प्रेस क्लब के अध्यक्ष राजेश गिल, उपाध्यक्ष विपिन राणा ,महासचिव मनिंदर पाल सिंह मूंगा, वित सचिव कमल पहलवान, वरिष्ठ पत्रकार कुमार सोनी , इंद्रजीत,रमन शर्मा सहित सभी मीडिया कर्मियों ने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए हमलावरों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।