हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग में वन टाइम रजिस्ट्रेशन सिस्टम लागू 

रिपब्लिक भारत न्यूज़ 18-05-2025

हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग में आज से वन टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR) सिस्टम लागू हो गया। जिससे सरकारी नौकरी के लिए अब बार-बार आवेदन करने के झंझट से छुटकारा मिल गया है। अभ्यर्थियों को इसके लिए आयोग की वेबसाइट http://www.hprca.hp.gov.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। शुक्रवार रात 12 बजे से चयन आयोग की वेबसाइट रजिस्ट्रेशन के लिए ओपन कर दी गई है। बेरोजगारों ने रजिस्ट्रेशन करना शुरू कर दिया है। इसके बाद अब सरकारी क्षेत्र में नौकरी की सभी भर्ती प्रक्रियाएं इस नए सिस्टम के तहत पूरी तरह ऑनलाइन हो गई है।

यह सिस्टम नौकरियों के लिए बार-बार अप्लाई करने वाले प्रदेश के लाखों बेरोजगारों के लिए बहुत बड़ा राहत भरा कदम होगा। अब ओटीआर पोर्टल पर अभ्यर्थी सभी डाक्यूमेंट जैसे मार्कशीट, आधार कार्ड, आयुप्रमाण पत्र, बोनाफाइड, जाति प्रमाणपत्र, बीपीएल आदि दस्तावेज एक बार आयोग की वेबसाइट पर अपलोड कर देंगे, जो कि एक डिजीलॉकर की तरह ओटीआर में सुरक्षित रहेंगे।

अभ्यर्थी को आयोग की ओर से एक यूनीक नंबर दिया जाएगा, जो कि उसके आधार और फोन नंबर से लिंक रहेगा। अभ्यर्थी जब भी कोई आवेदन करेगा, तो उसे केवल पोस्ट कोड और पोस्ट का नाम उसमें फिल करना होगा। बाकी का फार्म यहां खुद व खुद भर जाएगा। फीस भी तभी कटेगी, जब अभ्यर्थी सारी योग्यताएं पूरी करता होगा। इससे जहां उसका समय बचेगा वहीं बार-बार साइट हैक होने की दिक्कत भी दूर होगी क्योंकि साइट पर उसे अधिक देर रुकने की जरूरत नहीं होगी।

पहले ऐसा होता था कि आयोग की ओर से जब भी भर्तियों के लिए आवेदन मांगे जाते हैं तो हर कोई अप्लाई कर देता है चाहे वो शर्तों को पूरा करता हो या नहीं। नतीजा दो से तीन पदों वाली भर्ती में भी कई बार 500 आवेदन भी रिजेक्ट हो जाते हैं। जहां पदों की संख्या अधिक होती है वहां तो रिजेक्शन का आंकड़ा हजारों में चला जाता है। नई व्यवस्था में वही अभ्यर्थी आवेदन कर पाएंगे, जिनकी योग्यता के दस्तावेज पूर्ण होंगे। ओटीआर सिस्टम में योग्यता पूरी करने पर आवेदन स्वीकार होगा। गलत आवेदन स्वीकार ही नहीं होंगे।

ओटीआर सिस्टम में एक ओर फीचर जोड़ा गया है। इस सिंगल विंडो सिस्टम में सभी विभागों, बोर्ड और निगमों से भर्ती की मांग (रिक्विजिशन) के लिए पत्राचार करने की जरूरत नहीं रहेगा, बल्कि आयोग को एकीकृत प्रणाली के माध्यम से ऑनलाइन रिक्विजिशन भेजी जा सकेगी। इससे भी समय की बचत होगी।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *